Rajkiya Mahavidyalaya Kotabagh

कुलाधिपति सचिवालय के पत्रांक संख्या 1641/जी.एस./शिक्षा/A3-97(1)/2019 दिनांक 05 अगस्त 2019 के क्रम में विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक दिनांक 14.08.2019 के मद संख्या-57 में लिए गये निर्णयानुसार महाविद्यालय को एक और नये विषय संस्कृत के लिए नवीन अस्थाई सम्बद्धता की स्वीकृति प्रदान की गई। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में संस्कृत विभाग का प्रारम्भ स्नातक स्तर पर सर्वप्रथम शैक्षिक सत्र 2020-21 में हुआ। प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग, नैनीताल में सत्र 2020-21 से स्नातक स्तर पर संस्कृत विषय के अध्ययन-अध्यापन का कार्य चल रहा है। महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में सर्वप्रथम संस्कृत विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. विनोद कुमार उनियाल ने अपना योगदान दिया।
सत्र 2020-21 में मात्र 02 छात्राओं द्वारा संस्कृत विषय में प्रवेश लिया गया जिससे संस्कृत विषय का अध्ययन-अध्यापन का कार्य शुरू हुआ। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की संस्कृत विषय में रूचि के फलस्वरूप वर्तमान सत्र 2022-23 तक निरन्तर छात्र संख्या में वृद्धि हो रही है। सम्प्रति वर्तमान में डॉ विनोद कुमार उनियाल कार्यरत् हैं।
संस्कृत विषय में यहां से निकले छात्र/छात्रा विविध प्रतियोगी परीक्षाओं में निरन्तर सफलता की ओर अग्रसर हैं।

error: Content is protected !!